संपूर्ण समाधान दिवस में इन अधिकारियों पर हो गयी कार्रवाई, 317 में से केवल 16 का निस्तारण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी के जनता की समस्याओं को सुनने व उसके निस्तारण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। तभी तो शासन की मंशा के अनुरूप मंगलवार को जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करके फरियाद सुनी गयी।
इसके अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सदर तहसील में फरियादियों की फरियाद सुनी तो वहीं अन्य तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 317 प्रार्थना पत्र आए। इसमें मात्र 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण पर डीएम ने दो दर्जन अधिकारियों का वेतन रोक दिया।
सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 88 प्रार्थना पत्र आए। इसमें छह का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आइजीआरएस की शिकायतों पर कार्रवाई में सुस्ती पर बीएसए, डीपीआरओ, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप निदेशक निर्माण मंडी परिषद, ईओ सैयदराजा, एडीओ पंचायत नौगढ़, एक्सईएन विद्युत, एसडीएम सकलडीहा, पीडी डूडा, मुगलसराय तहसीलदार, एडीओ पंचायत चहनियां, बीडीओ नियामताबाद, एक्सईएन चंद्रप्रभा, जिला समन्यक इलाहाबाद बैंक, डीआइओएस, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़ व शहाबगंज, एआरटीओ, खनन निरीक्षक और डीएफओ का नवंबर माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की।
सकलडीहा तहसील में उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 74 प्रार्थना पत्रों में मात्र सात का निस्तारण किया गया। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मुगलसराय तहसील सभागार में अपर आयुक्त न्यायिक महेंद्र राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 55 प्रार्थना पत्र पड़े लेकिन किसी भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सीओ त्रिपुरारी पांडेय, तहसीलदार लालता प्रसाद, नायब तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, बीडीओ रक्षिता सिंह, बीईओ सुरेश सिंह, विनोद पांडेय, शैलेंद्रशंकर सिंह, राकेश सिंह, इंद्रप्रकाश मिश्रा मौजूद थे।
चकिया उप जिलाधिकारी शिपू गिरी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें 75 प्रार्थना पत्र आए। इसमें दो का मौके पर निस्तारण हुआ।
नौगढ़ में उप जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में 25 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिए। एक शिकायत का निस्तारण किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*