जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल व छाया की व्यवस्था कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

 वहीं जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद में निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के साथ-साथ जनकल्याणकारी एवं विभागीय कार्यों को प्रमुखता के आधार पर नित्य प्रतिदिन निस्तारित किया जाए ।
 

 नौगढ़ तहसील के औचक निरीक्षण से हड़कंप

कर्मचारियों और पटल सहायकों से पूछताछ कर जाना हाल

अधिवक्ताओं से मिलकर समस्याओं पर दिया निर्देश
 


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा नवनिर्मित नौगढ़ तहसील का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों से पूछताछ की गई और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। वहीं जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी भी समस्याओं को सुनने का काम किया गया।

DM Chandauli Inspection

 बता दें कि जैसे ही जिलाधिकारी नवनिर्मित तहसील परिसर में पहुंचे और तहसील का औचक निरीक्षण किया तो विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गई।  वहीं जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद में निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के साथ-साथ जनकल्याणकारी एवं विभागीय कार्यों को प्रमुखता के आधार पर नित्य प्रतिदिन निस्तारित किया जाए ।

DM Chandauli Inspection

इस दौरान तहसील परिसर  के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के से मिलकर उन्हें तहसील परिसर में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही कहा गया कि पेयजल की समस्या व छाया की  समस्या से लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं उन लोगों द्वारा इन महत्वपूर्ण समस्याओं को बताने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए इन समस्याओं का समुचित समाधान करने का निर्देश दिया गया है ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, नौगढ़ उप जिलाधिकारी, नौगढ़ तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*