जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

166 कुंतल राशन बेचने वाले कोटेदार पर गिरेगी गाज, महिलाओं के जोरदार विरोध प्रदर्शन का असर

सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने तहसील का घेराव कर आपूर्ति विभाग, कोटेदार, और प्रशासन के खिलाफ अपने हाथों में राशन कार्ड लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
 

नौगढ़ में महिलाओं ने किया तहसील का घेराव

कोटेदार के  विरुद्ध होने जा रहा है मुकदमा

कार्रवाई के लिए डीएम को दी राशन बेचने की जानकारी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर देवखत गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही महिलाएं और पुरुष कोटेदार के घर के बाहर इकट्ठा हो गए। राशन की निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी राशन न मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। इधर भाजपा मंडल नौगढ़ अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए भ्रष्टाचार में संयुक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

dm take action

महिलाओं ने किया तहसील का घेराव

सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने तहसील का घेराव कर आपूर्ति विभाग, कोटेदार, और प्रशासन के खिलाफ अपने हाथों में राशन कार्ड लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम आलोक कुमार को शिकायत पत्र देकर राशन दिलाने और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार रामसागर ने जुलाई महीने का राशन नहीं दिया और राशन बेच दिया। गांव के प्रधान श्री यादव ने भी बताया कि कोटेदार के द्वारा तीन महीने का मिड डे मील का राशन नहीं दिया गया है।

एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया
मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और मामले की लीपापोती कर रहे हैं।  एसडीएम से तुरंत राशन का वितरण और कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि मामले की सघन जांच कराने और पुर्ति निरीक्षक को कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*