जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमदहां गांव में आवारा कुत्ते ने गुड्डी को दौड़ाकर काटा, गंभीर हालत में चल रहा है इलाज

आवारा कुत्ते ने महिला के हांथ और मुंह को बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं, महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों ने किसी तरह डंडे मारकर कुत्ते को वहां से भगाया।
 

आवारा  कुत्ते ने बस्ती में किया हमला

एक महिला और एक भैंस को काटा

महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बुधवार को दोपहर में एक आवारा  कुत्ते ने बस्ती में एक महिला को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। कुत्ते ने घर के बाहर खड़ी एक भैंस को भी काट खाया है। महिला की हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमदहां चरनपुर निवासी 45 साल की महिला गुड्डी किसी काम से घर के बाहर गली में घूम रही थी। महिला देखते ही कुत्ता लपका, कुत्ते से बचने के लिए गुड्डी भागी, लेकिन आवारा कुत्ते ने छलांग लगाकर शरीर पर हमला कर दिया। उसने गुड्डी पत्नी महेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। आवारा कुत्ते ने महिला के हांथ और मुंह को बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं, महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों ने किसी तरह डंडे मारकर कुत्ते को वहां से भगाया।


आवारा कुत्ते ने इसके बाद बस्ती में सुखिया के घर के पास खड़ी एक भैंस को भी काट लिया। महिला को जख्मी हालत में सामुदायिक चिकित्सालय नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*