जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हैंडपंप से निकल रहा गंदा पानी, बच्चे हुए बीमार तो वनवासियों ने किया प्रदर्शन,

लोगों ने कहा कि पीने के पानी लेने के लिए एक  किलोमीटर दूर दूसरी बस्ती में जाना पड़ रहा है। वनवासी बस्ती के कई हैंडपंपों से गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है, जिसे पीकर बनवासी बस्ती के महिलाएं बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। 

 
 

गंदा पानी निकलने से परेशान हैं वनवासी

प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

विकास खंड घेरने की कर रहे तैयारी

मझगांई के सरहसताल वनवासी बस्ती का मामला 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड ग्राम पंचायत मझगाई के सरहसताल वनवासी बस्ती में हैंडपंप से गंदा पानी निकल रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर  नाराज  महिला और पुरुषों ने सोमवार को  जमकर नारेबाजी किया। आरोप लगाया कि बस्ती में रोजाना टैंकर का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिससे पानी के लिए हम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

Drinking Water Crisis

लोगों ने कहा कि पीने के पानी लेने के लिए एक  किलोमीटर दूर दूसरी बस्ती में जाना पड़ रहा है। वनवासी बस्ती के कई हैंडपंपों से गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है, जिसे पीकर बनवासी बस्ती के महिलाएं बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। 

बस्ती की  शिवानी ने बताया कि दो साल पहले बस्ती में तीस लोगों को मुख्यमंत्री आवास मिला था। आवास तो  हम लोगों ने बनवा दिया लेकिन यहां बिजली, पानी और सड़क का निर्माण नहीं किया गया। इसकी शिकायत वनवासियों ने  समाधान दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराया है। लेकिन अभी समस्या जस की तस बनीं हुई है । चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो खंड विकास कार्यालय का घेराव करेंगे। 

प्रदर्शन करने वालों में रीता, बुधनी, पूनम, अतवारी, शांति , कुबरी ,काजल, रजनी, गुड्डू ,राजेश ,उषा, महेश, संतोष, जिंगर ,कैलाश , लालमनी, संतोष सहित ग्रामीण शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*