दो माह से गंगापुर में पीने के पानी की समस्या, साहब लोग पी रहे हैं आरो फिल्टर का पानी
पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन
गंगापुर गांव में दो माह से जली है टंकी की मोटर
तहसील और विकास खंड कार्यालय घेरने की चेतावनी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान हैं। अधिकारी आरो फिल्टर का पानी पीकर मौज मस्ती कर रहे हैं, लेकिन गांव के लोगों के पेयजल की व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है।
आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके के गंगापुर गांव में स्थापित जल निगम की टंकी का मोटर जलने के कारण वहां दो महीने से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बुधवार को दोपहर बाद पानी की समस्या से परेशान गंगापुर के लोगों ने सड़कों पर उतरकर पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं और बच्चों ने डिब्बा, बाल्टी लेकर अपनी नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मोटर का मरम्मत नहीं कराया गया तो वह तहसील और खंड विकास कार्यालय का घेराव करेंगे। साथ ही अपनी समस्या से अफसरों को अवगत कराएंगे।
प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि टंकी का मोटर जलने के बाद उसका मरम्मत नहीं कराए जाने से पेयजल सप्लाई बंद है। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी अमित कुमार को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस और सीएम पोर्टल पर भी किया गया था। लेकिन, टंकी के मोटर का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। बस्ती के लोगों को दो महीने से पानी लेने के लिए 2 किलोमीटर दूर दूसरे बस्ती में जाना पड़ रहा है।
शिवपूजन मोदनवाल ने चंदौली समाचार को बताया कि पिछले साल माह सितंबर में टंकी का मोटर जल गया था, उस समय गांव के लोगों ने तहसील का घेराव किया तो एसडीएम के निर्देश पर पंचायत सचिव आशुतोष कुमार ने दो दिन में ही मरम्मत करा दिया। जून महीने से फिर से मोटर खराब होने की पंचायत सचिव के साथ खंड विकास अधिकारी और समाधान दिवस में भी दिया गया था। लेकिन अभी तक मोटर का मरम्मत नहीं कराया गया। चेतावनी देते हुए कहा कि मोटर का मरम्मत नहीं कराया गया तो तहसील और खंड विकास कार्यालय का घेराव करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में शिवपूजन, द्वारिका मोदनवाल, संजय कुमार, दुर्गा साहू, हरिओम, सीता देवी, राधिका देवी, रेखा, चंद्रावती, महादेव शिवकुमार, राजकुमार नंदलाल लखपति ,उषा देवी दीनदयाल महेंद्र नंदलाल, कमली,छोटे लाल मोदनवाल, भूखली देवी,विलास हलवाई सहित इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*