जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में ठेंगे पर है डीएम का फरमान, 4 महीने से खराब हैंडपंप की नहीं हुयी मरम्मत

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखत के कर्माबाद गांव में 4 महीने से पीने के पानी का संकट है। गांव के लोग गर्मी के मौसम में परेशान होकर अपनी आवाज उठाने को मजबूर हो गए हैं।
 

कर्माबाद गांव में 4 महीने से पीने के पानी का संकट

गंदे कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं लोग

विरोध प्रदर्शन करके अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी

 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखत के कर्माबाद गांव में 4 महीने से पीने के पानी का संकट है। गांव के लोग गर्मी के मौसम में परेशान होकर अपनी आवाज उठाने को मजबूर हो गए हैं। गांव वालों का कहना है कि हैंडपंप खराब होने से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित पुराने कुएं से पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी आक्रोश में मंगलवार को ग्राम्या संस्था के त्रिभुवन के नेतृत्व में बस्ती के लोगों ने खराब हैंडपंप के चबूतरे पर अपनी अपनी बाल्टी और डिब्बे को रखकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की ।

जानकारी में बताया जा रहा है कि देवखत ग्राम पंचायत के कर्माबांध गांव की चौहान बस्ती में लगभग 25 घरों के लिए पेयजल का संकट शुरू हो गया है। गांव में रहने वाले 100 से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव में एक सरकारी हैंड पंप लगाया गया था। यह हैंडपंप पिछले 4 महीने से खराब पड़ा हुआ है और बार-बार शिकायत के बाद भी आज तक उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है, जिसके कारण बस्ती के लोगों को लगभग 1 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेना पड़ रहा है।

 प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से खराब हैंड पंप की मरम्मत करने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे मजबूर होकर लोगों को दुनिया का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने कहा कि टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने की कोशिश की जाती है, लेकिन तीन-चार दिनों के अंतर पर एक बार पानी आता है, ऐसे में पानी की समस्या का समाधान होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों में उर्मिला, कैलाश, सुनील, संगीता, मालती, राजेश,  मुन्ना इत्यादि लोग शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*