नहीं सुन रहे हैं विधायक जी, अब वनवासी किससे लगाए गुहार
नोनवट गांव के वनवासी बस्ती में एक साल से खराब पड़ा है हैंडपंप
मरम्मत नहीं होने पर भड़के लोग
नहीं हो रही है टैंकर से सप्लाई
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पीने के पानी का संकट बढ़ने लगा है। हर साल हैंडपंप मरम्मत और टैंकर संचालन के नाम पर पंचायतों में लाखों रुपए का भुगतान प्रधानों के द्वारा लिया जा रहा है। हैंडपंपों की मरम्मत नहीं कराए जाने से नाराज नोनवट के लोगों ने प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।आरोप लगाया कि गांव के प्रधान लाल साहब के द्वारा हैंडपंप का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है और ना ही टैंकर से पानी नहीं दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि पीने के पानी का संकट दूर करने हेतु नोनवट गांव के वनवासी इलाके के भाजपा विधायक कैलाश आचार्य से भी फरियाद कर चुके हैं। जबकि पंचायत देवरी कला के नोनवट गांव के वनवासी बस्ती का एक हैंडपंप साल भर से और दूसरा करीब दो महीने से खराब पड़ा हुआ है। सैकड़ों लोग परेशानियों से जूझने को मजबूर है। टैंकर नहीं चलने से मजबूरन हम लोगों को दो किलोमीटर दूर से पैदल और साइकिल से पानी लाने को मजबूर है। दो महीने से हैंडपंप खराब होने के बाद तो परेशानी दोगुनी हो गई है। हम लोग कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भर कर लाने को मजबूर हैं।
नोनवट गांव के ही भाई लाल, शारदा और कमलेश ने चंदौली समाचार को बताया की कई बार गांव के प्रधान और पंचायत सचिव से हैंडपंप की मरम्मत कराने हेतु शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक हैंडपंप की मरम्मत करना तो दूर कोई हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के कारण पानी की किल्लत की परेशानी दुगनी हो चुकी है और आज सभी मजबूर होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर विभाग ने जल्द मरम्मत कर राहत प्रदान नहीं किया तो हम लोग विकास खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में भाई लाल, शारदा, विजेंद्र, कमलेश, फुलवंती शिखा, प्रमिला, अनीता, गीता, प्रियंका समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*