जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हैंडपंप से गंदा पानी निकलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जयमोहनी गांव में दूषित पानी पीने से बीमार हैं कई बच्चे

चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड के जयमोहनी गांव के कटरी बस्ती में लगे हैंडपंप से काफी दिनों से गंदा पानी निकलने की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड के जयमोहनी गांव के कटरी बस्ती में लगे हैंडपंप से काफी दिनों से गंदा पानी निकलने की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। दूषित पानी पीने से गांव के कई बच्चे बीमार है। मंगलवार को बस्ती के लोगों ने इस समस्या का समाधान न होने के विरोध में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप से पिछले कई महीनों से गंदा पानी निकल रहा है, जिसकी शिकायत गांव के प्रधान राजेश कुमार और विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों से की गई थी। लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीण दूषित लाल पानी पीने के लिए मजबूर हैं, जिसके चलते बच्चों के साथ कई लोग बीमार भी हो चुके हैं। 

 Drinking Water Crisis

आपको बता दें कि गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। 

प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम, लालमणि, अजय, मालती, अमरावती, बसंती, वन देवी, धनेश्वरी, सोनिया सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*