जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में फटी हुयी है पेयजल की पाइप लाइन, रास्ते में बह जा रहा रहा है हजारों लीटर पानी

अब यह योजना विभागीय अनदेखी का शिकार हो गई है। मैसौड़ा बांध के पास बने पेयजल टैंक परिसर से सटी पाइपलाइन टूट जाने से पानी पिछले एक माह से लगातार बह रहा है।
 

भैसौड़ा बांध के पास पाइपलाइन फटने को लेकर उदासीन हैं अफसर

सड़क पर लगातार बह रहा है पीने वाला पानी

विभाग की लापरवाही से जनता हो रही है परेशान

शिकायत करने के बाद भी नहीं सुनते हैं विभागीय अधिकारी

नौगढ़ विकास क्षेत्र के मैसौड़ा बांध के समीप 67 ग्राम समूह पेयजल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लाखों लीटर शुद्ध पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। विभागीय लापरवाही और उदासीनता के चलते लोगों को जहां पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है, वहीं कीमती पानी व्यर्थ जा रहा है।

यह योजना वर्ष 1970 के दशक में नौगढ़ और आसपास के 67 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। लेकिन अब यह योजना विभागीय अनदेखी का शिकार हो गई है। मैसौड़ा बांध के पास बने पेयजल टैंक परिसर से सटी पाइपलाइन टूट जाने से पानी पिछले एक माह से लगातार बह रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है और लोग हैंडपंप या नालों के पानी पर निर्भर हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह योजना अब केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनता के लिए बेकार साबित हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पानी न मिलने के बावजूद विभाग नियमित रूप से जलकर का बिल भेज रहा है। इस स्थिति से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*