जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बंधी में फिसलने से वन विभाग के माली की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 

सतनरवा बंधी में फिसलकर डूबे दूधनाथ यादव

वन विभाग कर्मी की हादसे में मौत

मौके पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल

परिवार में मचा कोहराम

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगरही के गहिला गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के निवासी और वन विभाग में माली के पद पर तैनात दूधनाथ यादव (उम्र लगभग 55 वर्ष) की बंधी में डूबने से मौत हो गई।

घटना 14 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे की बताई जाती है। पुलिस के अनुसार दूधनाथ यादव किसी काम से सतनरवा बंधी के पास गए थे। इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर पड़े। गहराई और फिसलन के चलते वे संभल नहीं पाए और डूब गए।

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे। लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण बंधी पर जुट गए।

ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी। चकरघट्टा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस दुखद घटना से पूरे गहिला गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दूधनाथ यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बंधी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*