जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

60 से 90 किलोमीटर दूर बना दिए गए हैं नक्सल इलाके के कई परीक्षा केंद्र

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अब इन पर आरोप यह लगाया जा रहा है कि इन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानक का ध्यान नहीं रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मिली शिकायतों के अनुसार सोनभद्र की सीमा से
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अब इन पर आरोप यह लगाया जा रहा है कि इन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानक का ध्यान नहीं रखा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मिली शिकायतों के अनुसार सोनभद्र की सीमा से सटे नौगढ़ इलाके के विद्यालयों का सेंटर वहां से 50 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर दूर बना दिया गया है, जबकि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अधिकतम दूरी का मानक केवल 10 किलोमीटर ही रखा गया है।

शिकायत के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाके के राजकीय इंटर कॉलेज लौवारी, गोलाबांध का सेंटर बापू बालिका इंटर कॉलेज सदलपुरा में भेज दिया गया है। इसकी दूरी नौगढ़ इलाके से लगभग 90 किलोमीटर बताई जा रही है। इसके साथ है साथ नौगढ़ इलाके के राम नाथ चौबे इंटर कॉलेज मझगावां, सेवा सदन बालिका इंटर कॉलेज मढगाईं का परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर दूर चकिया में बना दिया गया है।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 71,091 परीक्षार्थियों को शामिल होना है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद राय का कहना है कि आपत्तियों की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और उसके बाद उसमें आवश्यक सुधार कराए जा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*