जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक पेड़ मां के नाम ऐसे चल रहा है अभियान, नौगढ़ में अफसरों ने हरितमा की दिखाई मिसाल

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन की देखरेख में शनिवार को दोपहर बाद आयोजित इस अभियान में आम, अमरूद, कटहल, नीम, बरगद, पीपल, आंवला, नींबू, कचनार और सागौन जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
 

प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू और प्रधान नीलम ओहरी ने भी लगाया पौधा

हर पेड़ हैं जरूरी देते हैं समाज को ऑक्सीजन

उपजिलाधिकारी  विकास मित्तल ने बतायी उपयोगिता 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन महोत्सव के चौथे दिन एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की, "पौधों को केवल लगाना ही नहीं, उनकी परवरिश भी जरूरी है — जैसे हम अपने बच्चों को पालते हैं, वैसे ही इन पौधों को भी संरक्षित करें।" यह संदेश दिया उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने, जब वे 'वन महोत्सव' के अंतर्गत हरितमा पौधशाला (जयमोहनी रेंज) में आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने खुद अमरूद का पौधा रोपकर प्रकृति संरक्षण की अलख जगाई।

pedh

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने आंवला, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने सागौन, जबकि पंचायत बाघी की प्रधान नीलम ओहरी ने कचनार का पौधा रोपित कर सभी से हर पौधे को "मां के नाम एक संकल्प" के तौर पर सुरक्षा देने की अपील की।

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन की देखरेख में शनिवार को दोपहर बाद आयोजित इस अभियान में आम, अमरूद, कटहल, नीम, बरगद, पीपल, आंवला, नींबू, कचनार और सागौन जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा— “पौधरोपण केवल दिखावा न बने, इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर पौधा जीवित रहे और फलता-फूलता रहे।”

इस मौके पर वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, स्वमेश, महेंद्र चौहान, वनरक्षक मनीष सिंह, प्रेम सिंह, चंद्रशेखर, धर्मवीर, भोला, प्रमोद समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*