जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एकलव्य जयंती पर खूब जमेगा उजाला यादव का बिरहा

चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में 31 दिसंबर बुधवार को बसौली गांव में वीर एकलव्य जयंती का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि इस बार जयंती में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव शामिल होंगे।
 

आ रहे हैं विधायक प्रभु नारायण

 कई पूर्व मंत्री के अलावा सांसद व विधायकों को भी न्योता

अपना दल (ब) के राष्ट्रीय और प्रदेश‌ अध्यक्ष का भी आगम
 

चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में 31 दिसंबर बुधवार को बसौली गांव में वीर एकलव्य जयंती का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि इस बार जयंती में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव शामिल होंगे। प्रभु नारायण ही कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। 

आपको बता दें कि वीर एकलव्य जयंती पर बिरहा गायिका उजाला यादव का सुबह मंच पर 10 बजे से ही बिरहा शुरू होगा। इसके साथ ही रात्रि में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां भी होंगी। इस उपलक्ष में आयोजकों ने आदिवासी समाज के लिए सह भोज का आयोजन किया गया है

कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि  वीर एकलव्य के जयंती पर पूर्व मंत्री मनीराम कोल, पूर्व सांसद लालचन कोल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के अलावा विधानसभा चकिया के पूर्व विधायक रहे शिव तपस्या पासवान, जितेंद्र कुमार, पूनम सोनकर के प्रतिनिधि अमित सोनकर और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष  सत्यनारायण राजभर, सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, अपना दल (ब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल, अपना दल (ब) के प्रदेश अध्यक्ष  गोव शरण पटेल को भी न्यौता भेजा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*