नौगढ़ के कई इलाके में ऐसे जाती है बिजली, खम्भे देते हैं मौत को दावत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के तमाम गांव में 33000 के लाइन में देखा जा रहा है कि लोहे के खंभे तो लटके हुए है ही लेकिन उसमें तार के लिए सपोर्ट लगाया गया है। जिस एंगल से वह लकड़ियों का लगाया गया है जिसकी वजह से निरंतर बरसात होने की वजह से लकड़ी टूट कर गिर जाती है तो तार भी गिर जाते हैं। जिसकी वजह से सही विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति कई दर्जन पोल में लकड़ियों का सपोर्ट लगाकर तार दौड़ाया गया है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि रिठीया मार्ग से जंगल के रास्ते भैसौड़ा मार्ग पर जो पोल लगे हैं उन पोलों में तार जो दौड़ाया गया है वह लकड़ी के सहारे सपोर्ट लगाकर लगाया गया है। इसी वजह से क्षेत्र में समय से कभी भी विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं होती है। इसका कारण यह है कि कुछ देर तक जब विद्युत की आपूर्ति की जाती है तो वह लकड़ियां जल जाती हैं या कभी भी बारिश हो जाती है तो वह लकड़ी टूट कर गिर जाती हैं यही कारण है कि क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पाती है।
इस पर ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी कोई बड़ा अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं सभी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।
इस संबंध में एसडीओ महोदय से जब आज बात किया गया तो उनका कहना है कि यह कार्य कितने वर्षों से चल रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं है। लेकिन अब इसकी जानकारी हुई है तो इसमें हम 1 हफ्ते के अंदर काम शुरु करा कर के इसे सही करवा देंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*