विनियमितीकरण की मांग को लेकर 25 जून से होगा वन विभाग कार्यालय का घेराव, कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

छठे दिन भी जारी रहा वन विभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
जयमोहनी रेंज परिसर में जमा हो रहे हैं बड़ी संख्या में कर्मचारी
कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हुआ नियमितीकरण
कर्मचारियों में रोष
चंदौली जिले के नौगढ़ में जयमोहनी रेंज परिसर में वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विनियमितीकरण और अन्य लंबित मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। रविवार को लगातार छठे दिन धरना जारी रहा। कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 25 जून से रामनगर स्थित प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

कोर्ट के आदेश की हो रही अनदेखी
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा कि न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद विभाग द्वारा विनियमितीकरण की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। 2013 से 2023 तक वरिष्ठता सूची के आधार पर चयन किया जाना था, लेकिन आज तक सूची तक सार्वजनिक नहीं की गई। इससे सैकड़ों कर्मचारी सालों से काम करने के बावजूद नियमित नहीं हो पा रहे हैं।

लगातार हो रहा है सौतेला व्यवहार
उन्होंने आरोप लगाया कि नौगढ़, जयमोहनी और मजगाई रेंज में कार्यरत कर्मचारियों के साथ विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है। कई बार ज्ञापन देने, वार्ता करने और लिखित शिकायत के बावजूद न कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही कोर्ट के आदेशों का अनुपालन किया गया।
धरने में दिखा आक्रोश, महिलाएं भी रहीं शामिल
रविवार को धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि जब तक नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। धरने में सुभाष यादव, जिलाजीत, मस्तराम, विजय, बसीर, किशुन यादव, जयश्री, महेंद्र, किरण, गोल्डी, उषा समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे।
25 जून का अल्टीमेटम
कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि 25 जून तक अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रामनगर स्थित प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का घेराव कर वहां अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*