जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, वन विभाग की चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show काशी वन्यजीव विभाग में जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों के द्वारा दो दिनों से प्लांटेशन के अंदर 20- 25 की संख्या में मडई लगाये जाने पर शुक्रवार की दोपहर में वन विभाग ने खदेड़ दिया। इस दौरान बेदखली कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगों को वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद ने चेतावनी देते
 
जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, वन विभाग की चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

काशी वन्यजीव विभाग में जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों के द्वारा दो दिनों से प्लांटेशन के अंदर 20- 25 की संख्या में मडई लगाये जाने पर शुक्रवार की दोपहर में वन विभाग ने खदेड़ दिया। इस दौरान बेदखली कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगों को वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा रुख किया तो भारतीय वन अधिनियम की बलिष्ठ धाराओं में निरुद्ध करके जेल भेज दिया जाएगा ।

जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, वन विभाग की चेतावनी

फावड़ा कुल्हाड़ी लेकर महिला -पुरुषों के साथ कब्जा करने आए लोगों ने रेंज के धौठवा- शिकारगंज, कंपार्टमेंट नंबर 16 मे प्लांटेशन क्षेत्र को नष्ट करके जमीन जोत कोड़ किए और नुकसान पहुंचाने के बाद अड़ार लगाने हेतु झोपड़ी लगा लिया, इतना ही नहीं खेती करने हेतु प्राकृतिक वनस्पतियों को फावड़ा से साफ-सुथरा किये जाने की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी नदीम अहमद वन दरोगा ओंकार शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, दीपक ,राजाराम पाल , चंद्रशेखर यादव ,मनीष गुप्ता ,निर्भय सिंह स्टॉफ को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर वहां से हटाया गया।

जयमोहनी रेंज के अंतर्गत धौठवा बीट में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, वन विभाग की चेतावनी

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरक्षित वन भूमि को अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर खाली करा लिया गया है। उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलते ही जेसीबी से सुरक्षा खाई खुदवाकर प्लांटेशन कराया जाएगा । बेदखली कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*