नौगढ़ में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, कक्षा 8 के आदित्य नारायण खरवार ने मारी बाजी

कंपोजिट विद्यालय देवरी कला पर वन विभाग ने कराया प्रतियोगिता
छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
फलों के बीजों को घर के आसपास लगाने की दी सलाह
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा विकास खंड नौगढ़ के कंपोजिट विद्यालय, देवरी कला में शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर, दिलीप श्रीवास्तव के निर्देश पर संपन्न हुई।

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण हमारे जीवन के लिए उतना ही आवश्यक है जितना कि खाद्य पदार्थ। अधिक से अधिक पौधारोपण करने से न केवल पर्यावरण शुद्ध रहेगा, बल्कि यह भविष्य में हमें फल और प्राणवायु भी प्रदान करेगा। छात्रों को यह भी सुझाव दिया गया कि खाने योग्य फलों के बीजों को फेंकने के बजाय घर के आसपास रोपित किया जाए, जिससे हरियाली बढ़े और पर्यावरण को लाभ मिले।

प्रतियोगिता में विजयी छात्र:
प्रथम स्थान: कक्षा 8 के आदित्य नारायण खरवार
द्वितीय स्थान: कक्षा 6 के सूरज यादव
तृतीय स्थान: कक्षा 7 के आंशिक विश्वकर्मा
इस दौरान कार्यक्रम में नौगढ़ रेंज के वन दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा प्रशांत कुमार, वनरक्षक राजेंद्र सोनकर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, अखिलेश यादव एवं अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*