नौगढ़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता चैंपियन को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने दिया ट्राफी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रामपुर की टीम व शकूराबाद के बीच फाइनल कांटे के मुकाबले में अंतिम समय में रामपुर ने शकूराबाद की टीम को 2-0 से हराते हुए पटखनी देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदितपुर सुर्रा के प्रांगण में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच के पहले पहला सेमीफाइनल भदोही टीम और रामपुर के बीच खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल महेंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली और शकूराबाद की टीम के बीच खेला गया। शकूराबाद की टीम ने दमदार प्रदर्शन कर महेंद्र टेक्निकल चंदौली की टीम को हराया। फाइनल मैच रामपुर और शकूराबाद के बीच खेला गया।
पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है साथ ही व्यक्ति शारीरिक मजबूत होता है। पूर्व विधायक ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। अगर जीत हमें खुशी देती है तो हार और मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला देती है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी ब्लाक प्रमुख नौगढ़ के प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह ने ग्राउंड पर प्रकाश की व्यवस्था कराने हेतु स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा। फाइनल मैच के पहले सेट में और इसके बाद दोनों सेटों में कांटे का मुकाबला रहा। आखिरी मौके पर रामपुर ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के संयोजक गोविंद सिंह यादव ने रामपुर की टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार , शिल्ड एवं उपविजेता टीम को 3 हजार रुपये इनाम देकर हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविलास सिंह यादव तथा संचालन विवेक सिंह यदुवंशी ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ जीपी यादव, प्रभु नारायण जायसवाल, गोविंद सिंह यादव, अचल सिंह यादव ,अनिल यदुवंशी, संतोष यादव, अनिल यादव, राम अवध यादव आदि सम्मानित लोग मौजूद थे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*