नौगढ़ के घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज का करंट, कई घरों के कूलर, पंखे जले
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना से सट्टे कनौजिया बस्ती में सोमवार की रात आंधी- पानी से 11000 लाइन के तार की जाली एलटी लाइन में टच होने के बाद धमाका होने पर सनसनी फैल गयी। इस दौरान घरों में विद्युत करंट भी फैल गया, बल्ब फूटने लगे। बाद में बिजली कटने पर बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले और जमकर हंगामा काटा।
आपको बता दें कि घटना रात 2 बजे की है। विद्युत पावर स्टेशन चकरघट्टा के 100 मीटर की दूरी पर स्थित कनौजिया बस्ती में घरों के निकट से गुजर रही 11,000 लाइन के तार की जाली एलटी लाइन से टच होते ही स्पार्किंग होने लगा और घरों में चल रहे बल्ब भी फुंक गए। हाई वोल्टेज करेंट से कई लोगों के पंखा, कूलर समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए। करेंट से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकल गए। हाई वोल्टेज से घर की वायरिंग, पंखे, कूलर, इनवर्टर समेत अन्य लोगों के बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग ने आपूर्ति ठप कराया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
तेज आंधी के चलते 11000 लाइन की जाली टच होते ही विद्युत उपकरणों से आवाज एवं धुआं निकलने लगा। यह देख लोगों ने स्विच ऑफ करने लगे तो उन्हें भी करेंट का झटका लगा और जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।
हाई वोल्टेज से विनोद कनौजिया, महेंद्र यादव, दिलीप यादव, इंद्र बहादुर, पारस कनौजिया गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, श्यामसुंदर कनौजिया के घरों के वायरिंग केबल तार पंखे, कूलर, इनवर्टर समेत अन्य लोगों के लाखों रुपये के बिजली के उपकरण राख हो गए।
लाइट बंद करने के दौरान कुछ लोगों को करेंट का हल्का झटका लगा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल आपूर्ति बहाल करने के साथ ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*