नौगढ़ में वन विभाग के माली बिस्मिल्ला को सेवानिवृत्त के बाद अधिकारियों ने दी ससम्मान विदाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग के मझगांई रेंज में कार्यरत माली बिस्मिल्ला को सायंकाल सेवानिवृत्ति के बाद वनाधिकारियों के द्वारा समारोह में विदाई दी गई । 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए माली को गेस्टहाउस भैसौड़ा पर वन कर्मियों ने माला फूल, शाल पहनाकर सम्मानित करते हुए विदाई दिया।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान ने कहा कि हर एक विदाई दुखदायी होती है लेकिन हर एक चीज के लिए समयावधि निश्चित होती है जिसे स्वीकार करना पड़ता है। समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव त्रिवेणी खरवार ने कहा कि बिस्मिल्लाह एक मेहनती एवं लगनशील वन कर्मी रहे हैं और अपने कार्यकाल में कभी विवाद को आने नहीं दिया।
वहीं वन कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि हमेशा अपने कार्य को जवाबदेही पूर्वक निर्वाह किया है । कभी वे अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरती। इस कारण वे विभाग के साथ-साथ आम जनमानस के बीच भी प्रिय रहे हैं।
वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए सेवानिवृत माली के उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रिटायर्ड सर्वे अमीन मोहम्मद नईम ने दिल का झुकना बहुत जरूरी है, सर झुकाने से रब नहीं मिलता है सुना कर सब को भाव विभोर कर दिया ।
इस मौके पर दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वन दरोगा बिजयी प्रसाद के अलावा दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव समेत वन कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*