जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में किसानों की होगी डिजिटल पहचान, खंड विकास अधिकारी कर रहे हैं निगरानी

तहसीलदार अनुराग सिंह ने बैठक में कहा कि यह अभियान किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया कि शिविर में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री फॉर्म भरवाने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। 
 

फार्मर रजिस्ट्री से योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक

तहसीलदार ने पंचायत सचिव और लेखपालों को सौंपी है जिम्मेदारी

पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन होगा

लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में किसानों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने और उनकी डिजिटल पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे जहां किसानों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।

ब्लॉक सभागार नौगढ़ में आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार ने कहा कि किसान रजिस्ट्री भविष्य की योजनाओं और लाभ वितरण की नींव है। उन्होंने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाएं। बीडीओ ने कहा कि जिन किसानों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें भी शिविरों में मदद उपलब्ध कराई जाए।

 BDO Naugarh

तहसीलदार ने कैसे लेखपालों के पेंच, किसानों का भरवाएं फॉर्म 

तहसीलदार अनुराग सिंह ने बैठक में कहा कि यह अभियान किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया कि शिविर में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री फॉर्म भरवाने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।  स्वयं गांवों में जाकर निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान छूट न पाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी जाए।

तहसीलदार की सख्त हिदायत

तहसीलदार ने स्पष्ट हिदायत दी कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इस अभियान में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही तय है। तहसीलदार ने यह भी निर्देश दिए कि हर शिविर की फोटो और रिपोर्ट ब्लॉक स्तर पर जमा कराई जाए ताकि निगरानी बेहतर तरीके से हो सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*