जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में किसान नील गायों के आतंक से परेशान, फसलें हो रही बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

चंदौली जिले के नौगढ़ में किसान नील गायों के आतंक से परेशान हो रहे हैं। नील गाय खेतों में लहलहा रही रबी की फसलों को गायब कर रहे हैं।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ में किसान नील गायों के आतंक से परेशान हो रहे हैं। नील गाय खेतों में लहलहा रही रबी की फसलों को गायब कर रहे हैं। किसानों की कड़ी मेहनत और लागत से खेतों में मौजूद चना मसूर, जौ, गेहूं, अरहर, आलू एवं सब्जियों के पौधों की हरियाली को नील गायों का झुंड पहुंच कर चट कर जा रहा है।

आपको बता दें कि कड़ाके की सर्द गलन एवं शीतलहर का परवाह किए बगैर अनेकों किसान रातभर खेतों की रखवाली करने मे लगे हैं। फिर भी नील गायों द्वारा फसलो को नुकसान पंहुचाया जा रहा हैं। नील गायों के आतंक के चलते दलहन, तिलहन गेहूं, जौ, सरसों आदी के पौधों की हरियाली देख फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद लगाए किसान सर पीटने को मजबूर हो रहे हैं।


 जानकारी के अनुसार बीते वर्ष एकदम नाकाफी बरसात होने से खरीफ एवं रबी की खेती प्रभावित हो जाने से खेती किसानी पर आश्रित किसानों को आर्थिक समस्या से काफी जूझना पड़ा था। इस वर्ष धान की फसल का समुचित पैदावार होने और गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों, अरहर आदी फसलों का खेतों मे लहलहा रहे पौधों को देख काफी हर्षो हर्षित होकर घर मकान बनाने बेटे बेटियों के हाथ पीला करने के साथ ही आवश्यक जरूरत के सामानों की खरीदारी करने का मन में ताना बाना बुन रहा किसान अपने फसलों को नष्ट होते हुए देख काफी चिंतित है।

किसान रामप्रसाद, गोरख, प्रभुनारायण, विमला, कैलाश, रामजी, शिवप्रसाद, गोरख, रामचंद्र, प्यारे, हीरा, केदार, नन्द किशोर और दिलीप ने बताया कि दिनों दिन जंगलों के सिमट रहे क्षेत्रफल और गायब हो रही हरियाली से जंगली जानवरों का हुजूम पेट की आग बुझाने के लिए गांव कस्बों की ओर पलायन कर रहा है। जिससे किसानों की काफी क्षति हो जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*