15 मई को है बेटे की शादी, कार्ड बांटने गए पिता की कुएं में मिली लाश
नौगढ़ थाना क्षेत्र में सोनाइत गांव की घटना
रिश्तेदारी में बेटे की शादी का न्योता लेकर गया था पिता
कुएं में मिली तैरती हुयी लाश
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में रिश्तेदारी में बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र देने गए एक पिता का शव कुएं में मिला। वह 14 अप्रैल शुक्रवार को शादी का कार्ड लेकर रिश्तेदार को देने के लिए गए ते। पिता का शव कुएं में मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी फूलचंद (50) पुत्र विश्वनाथ अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड देने अपने साढ़ू बबुंदर के घर सोनाइत गए थे। शनिवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बस्ती के कुछ दूरी पर कुंए में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाइत गांव में सुबह एक व्यक्ति ने कुएं में शव उतराया देख शोर मचाया। शोर सुन मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इसी बीच ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची हरियाबांध चौकी पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त गंगापुर निवासी फूलचंद (50) के रूप में हुई।
गंगापुर के प्रधान मौलाना यादव व परिजनों ने थाना पुलिस को बताया कि वह 14 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर में शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर निकले थे। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई और वह कुएं तक कैसे पहुंचा। इसकी जांच पड़ताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
15 मई को बेटे की है शादी
बताया गया कि फूलचंद के बेटे भगवानदास की शादी 15 मई को तेंदुआ निवासी गिरजा कोल के बेटी से होनी है। पिता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*