जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर कब कैसे होगी महिला की पहचान, हत्या का कारण भी नहीं जान पायी पुलिस

सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। सोनभद्र, मिर्जापुर व बिहार के सभी थानों में अज्ञात महिला के शव के बारे में शिनाख्त करने के लिए फोटो व अन्य जानकारी भेजी गई है।
 

15 सितंबर को मिली थी नौगढ़ के चकरघट्टा में लाश

चंदौली व सोनभद्र के पुलिस अधिकारियों ने की मशक्कत

15 दिनों में नहीं हो पाया है मामले का खुलासा

चंदौली जिले के धनकुंवारी सोनभद्र मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे मजगाई रेंज के महादेवा बीट में गेदुरहवा जंगल में बीते 15 सितंबर की सुबह लाल रंग के  ट्राली बैग में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस की कई टीमें लगाकर मामले के खुलासे की बात कही गयी थी, लेकिन इस महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है।

शव मिलने के बाद चंदौली व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे और ग्रामीणों से पता भी कराया लेकिन महिला के बारे में कोई कुछ नहीं बता पाया। 15 दिन बीत जाने के बाद भी तीन जिलों की पुलिस महिला के बारे में कोई भी सुराग नहीं लगा सकी। हालांकि, पुलिस हर दिन सोनभद्र, चंदौली व बिहार के सीमा दुकानदारों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी भी पुलिस हाथ खाली हैं, उक्त महिला के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी व बिहार के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं के बारे में जानकारियां इकट्ठा की गई है व महिला के हुलिया से मिलान कराया जा रहा है। जगह-जगह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आटो स्टैंड के अलावा चट्टी-चौराहा पर महिला के हुलिया के बारे में पोस्टर चिपकाए गए हैं। सोनभद्र व चंदौली की संयुक्त पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर रही है। सोनभद्र व चंदौली के सीमा के जंगलों में पुलिस पहुंचकर अज्ञात महिला के बारे में पता कर रही है।

Female Dead body
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। सोनभद्र, मिर्जापुर व बिहार के सभी थानों में अज्ञात महिला के शव के बारे में शिनाख्त करने के लिए फोटो व अन्य जानकारी भेजी गई है। अभी तक अज्ञात महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे हत्या का सही कारण चिकित्सक नहीं बता पाए तो शव के बिसरा का रासायनिक परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला रामनगर भेजा गया है। महिला को किसने ठिकाने लगाया है, इसके बारे में चंदौली, सोनभद्र व बिहार की संयुक्त पुलिस टीम पड़ताल कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*