पौधों को नष्ट करना पड़ा भारी, 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच
केसार और गहिला गांव के हैं अतिक्रमणकारी
वनरक्षक को कुल्हाड़ी से मारने के लिए दौड़ाया था
चंदौली जिले के नौगढ़ में वन विभाग ने प्लांटेशन के पौधों को नष्ट कर कब्जा करने के मामले में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। अधिकारियों के निर्देश पर बीट प्रभारी ने चकरघट्टा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौगढ़ रेंज के हथिनी वन क्षेत्र में वर्ष 2023 में कराए गए वृक्षारोपण को कुछ लोग नष्ट करने का कार्य कर रहे थे, इसके साथ ही बोना नाली और गड्ढों को भी पाट दिया। बीट प्रभारी राजेंद्र सोनकर ने आरोप लगाया है कि कई बार मना करने के बावजूद भी गहिला निवासी प्रेमनाथ, विमलेश, हरिचरण नहीं मान रहे थे। इसी प्रकार मझगांई रेंज के गहिला वन ब्लॉक कंपार्टमेंट नंबर 8 में सन् 2021 में लगाए गए महुअरिया चुआ रोपावनी के पौधों को केसार गांव के 16 मनबढ लोगों ने कुल्हाड़ी से काट दिया। महिलाएं बोना नाली को पाट रहीं थी। सूचना मिलने पर वन दरोगा राजकुमार और वनरक्षक दूधनाथ यादव मौके पर पहुंचे तो कुल्हाड़ी से मारने के लिए दौड़ा लिया। मनबढ़ों ने एक वाचर को वही पकड़कर पीट दिया। साथ ही जंगल में जोताई से मना करने पर एससी-एसटी में मुकदमा करने की धमकी दी।
वनक्षेत्राधिकारी मझगांई प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्लांटेशन कब्जा करने का प्रयास हुआ था, नए पौधों का रोपण कराया गया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मामले में सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा का कहना है कि प्लांटेशन नष्ट करने की सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारियों के द्वारा दी गई थी। मौके पर पुलिस को भेजा गया। 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ में आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*