जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जंगल की जमीन पर कब्जा करने वालों ने सुरक्षा प्रहरियों को पीटा, 4 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

वनकर्मियों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने चकरघट्टा थाने में  चार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
 

नौगढ़ के मझगांई रेंज के हरदहवा बीट की घटना

जंगल की जमीन पर कब्जा करने रोका तो किया हमला

भागकर वनकर्मियों ने बचायी अपनी जान

अब 4 लोगों को खोज रही है पुलिस

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में प्लांटेशन पर कब्जा करने से मना करने पर अतिक्रमणकारियों ने रविवार की देर रात वन सुरक्षा प्रहरियों पर  हमला बोल दिया। अतिक्रमण करने वालों ने वन विभाग के चार  सुरक्षा प्रहरियों को लाठी -डंडे से मार पीटकर घायल दिया। वहीं  स्टाफ को मारने के लिए खदेड़ लिया। वनकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

वनकर्मियों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने चकरघट्टा थाने में  चार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अन्तर्गत मझगांई रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र हरदहवा वीट में बरूआचुआं  नाला के पास अतिक्रमणकारी प्राकृतिक वनस्पतियों के साथ ही प्लांटेशन के पौधों को नष्ट कर हल चलाकर सामूहिक रूप से कब्जा करने वाले थे। इसकी जानकारी होने पर वन क्षेत्राधिकारी  ने रात में ही टीम बनाकर वनदरोगा विरेन्द्र पांडे, वनदरोगा प्रसिद्ध तथा वनरक्षक शिवपाल व अन्य स्टाफ को रेंज से रवाना किया।

इधर सुरक्षा प्रहरियों को अमरा भवानी वन चौकी पर पहुंचने को कहा गया। ‌इसी बीच रास्ते में पहले से 10-12 की संख्या में मौजूद  अतिक्रमणकारियों ने चौकी  जा रहे मकसूद, अजीत, राजकेश महेंद्र व अन्य को घेर लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से सुरक्षा प्रहरियों की पिटाई करने लगे। उनकी चीख- पुकार सुनकर बस्ती के लोग पहुंचे तो मनबढ़ अतिक्रमणकारी भाग गए। किसी प्रकार जान बचाकर सभी प्रहरी कार्यालय पहुंचे। स्टाफ ने वन दरोगा प्रसिद्ध और वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह को घटना की जानकारी दी।

मामले में सीओ नक्सल कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*