वन कर्मियों से मारपीट करने पर 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, दो को पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग की जमीन को हथियाने वालों की अब खैर नहीं, लगातार छापेमारी से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जयमोहनी रेंज के नवागत वन क्षेत्राधिकारी रवि शंकर शर्मा ने जुताई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद जब्त कर लिया है।
इस दौरान वन कर्मियों से हाथापाई करने के दौरान दो लोगों को पकड़ा गया है। वहीं डीएफओ रामनगर के निर्देश पर देर सायं काल 6 लोगों के खिलाफ नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बात कहा है कि ट्रैक्टर को जब्त करने हेतु सीजर रिपोर्ट प्रभागीय कार्यालय रामनगर भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि जयमोहनी रेंज में अमदहां वीट कंपार्टमेंट नंबर 13 में झाडिंयों को साफ करने के बाद वन भूमि में हल चलाकर खेत बनाया जा रहा था। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी रवि शंकर शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया । ट्रैक्टर लेकर आ रहे वन विभाग की टीम को डुमरिया मोड़ पर बाइक सवार लोगों ने रोक लिया और ट्रैक्टर चला रहे वनरक्षक संदीपक को उतारकर मारने पीटने लगे। पीछे से आ रहे वन क्षेत्राधिकारी के पहुंचते हैं आरोपी भागने लगे और इस दौरान 2 लोगों को पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर के साथ उन्हें भी रेंज कार्यालय लाया गया।
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वनअधिनियम 1927 की धारा 26/41/42/ अन्य धाराओं में निरुद्ध किया गया है।
ट्रैक्टर को पकड़ने गए वन विभाग की टीम में वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वन रक्षकों में निर्भय सिंह, चंद्रशेखर, आदित्य सिंह, मनीष गुप्ता के अलावा अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
इस सम्बन्ध में प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर दिनेश सिंह ने बताया कि भू माफिया कितने ही ताकतवर हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वन क्षेत्र केवल वन्यजीवों के लिए है। मानव का इसमें दखल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*