जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में रविदास मंदिर से मड़ई हटाने और होलिका जलाने पर हुआ विवाद, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, 8 लोगों के विरुद्ध तहरीर‌

नौगढ़ तहसील के नर्वदापुर गांव में शनिवार रात हुई एक घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने रविदास मंदिर के ऊपर लगी मड़ई को हटा दिया और गांव में रखी होलिका को समय से पहले जला दिया।
 

चौकी इंचार्ज मझगावां समझौते के लिए बना रहे हैं दबाव

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव का है मामला

पुलिस की भी हो रही है किरकिरी

 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के नर्वदापुर गांव में शनिवार रात हुई एक घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने रविदास मंदिर के ऊपर लगी मड़ई को हटा दिया और गांव में रखी होलिका को समय से पहले जला दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया और रविवार सुबह कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया। हालांकि थाना पुलिस ने मामले को ठंडा करने हेतु दूसरे स्थान पर नई होलिका स्थापित करा दी है

FIR against 8 people


आपको बता दें कि नौगढ़ नर्वदापुर गांव में संत रविदास और डॉ. भीमराव अंबेडकर का एक मंदिर निर्माणाधीन है। यहां संत रविदास की प्रतिमा स्थापित है और डॉ. अंबेडकर की अस्थायी प्रतिमा भी रखी गई थी। शनिवार रात किसी ने मंदिर के ऊपर लगी मड़ई को हटा दिया। इस घटना के बाद अंबेडकर समिति के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और इसे सुनियोजित बताया। अध्यक्ष अनिल कुमार, मंगरु और सुरेंद्र का आरोप है कि मंदिर परिसर से अस्थायी रूप से रखी अंबेडकर की प्रतिमा भी गायब कर दी गई।

FIR against 8 people

होलिका जलाने से बढ़ा विवाद

मंदिर की मड़ई हटाने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गांव में रखी होलिका के समय से पहले जल जाने से मामला और गर्मा गया। मंदिर समिति का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए कुछ लोगों ने खुद ही होलिका में आग लगा दी। रविवार को सुबह भीम आर्मी के संरक्षक रामचंद्र और प्रधान परमानंद यादव के नेतृत्व में भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ता और समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की। इसके बाद समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने थाना चकरघट्टा में 8 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। 

FIR against 8 people

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने तनाव को देखते हुए गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, प्रशासन की निगरानी में दूसरी होलिका की स्थापना कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल, गांव में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub