जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जंगल जोत रहे थे 9 लोगों विरुद्ध हुआ मुकदमा‌, रेंजर पीके सिंह ने की कार्रवाई

वन भूमि पर ट्रैक्टर से हल चलाकर कब्जा करने की मुखबिर से जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने टीम बनाकर रेंज के वन दरोगा राजकुमार, वनरक्षक शिवपाल चौहान, महेंद्र प्रताप तथा वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को मौके पर भेजा।
 

भेड़ा फॉर्म के पास जंगल पर कब्जा करने की कोशिश

पेड़ को जोत कर बनाया जा रहा था खेत

अतिक्रमणकारियों में मचा हुआ है हड़कंप

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के आरक्षित वन क्षेत्र में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के विजयपुर- विजौरा के समीप पुराने प्लांटेशन में लगाये गये पौधों को नष्ट करके आरक्षित वन भूमि को तहस-नहस करने वाले छ अज्ञात और तीन नामजद लोगों के खिलाफ वन विभाग ने चकरघटृटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। डीएफओ रणवीर  मिश्रा के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।


आपको बता दें कि काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अन्तर्गत मझगांई रेंज में भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 4,  विजयपुर विजौरा के समीप बृहद भेंड़ प्रजनन केंद्र चकचोइया फार्म से सटे पुराने प्लांटेशन में पिछले कुछ दिनों से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने झाड़ियां, पेड़- पौधे और प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट कर कर दिया था। वन भूमि को कब्जा करने के लिए पुराने खोदे गए बोना नाली को पाटने के बाद हल से जोत- कोड़ करना शुरू कर दिया था।


वन भूमि पर ट्रैक्टर से हल चलाकर कब्जा करने की मुखबिर से जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने टीम बनाकर रेंज के वन दरोगा राजकुमार, वनरक्षक शिवपाल चौहान, महेंद्र प्रताप तथा वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को मौके पर भेजा। वन विभाग के सदल बल को देखकर वन भूमि कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया और जंगल में भाग खड़े हुए।


इन लोगों पर हुई कार्रवाई
वन विभाग ने चकरधट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव के रहने वाले रामप्यारे पुत्र बाबूलाल, सत्येंद्र पुत्र दुलारे, भीम पुत्र मोनू व अन्य 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के 1927 के तहत चकरघटृटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा बोले
अतिक्रमण के मामले में वन विभाग ने तीन नामजद और छ अज्ञात लोगों के खिलाफ चकरघटृटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। प्रकरण की जांच एसआई अर्जुन प्रसाद कर रहे हैं।‌

रेजर पीके सिंह बोले
अतिक्रमणकारियों के द्वारा  विजयपुर- विजौरा के समीप पुराने प्लांटेशन को तहस-नहस कर वन क्षेत्र को कब्जा करने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*