नौगढ़ में दो पूर्व प्रधानों के पुत्रों समेत 9 लोगों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में वन विभाग की जमीनों को कब्जा करने की होडं लगी हुई है मझगांई रेंज अंतर्गत चिकनी वीट में अतिक्रमणकारियों के द्वारा दो दिनों से प्लांटेशन के अंदर 20- 25 की संख्या में झाड़ियों को काटकर मडई लगाये जाने पर दोपहर में वन विभाग ने खदेड़ दिया।
इस दौरान विरोध कर रहे लोगों के विरुद्ध वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने मुकदमा दर्ज करने हेतु चकरघट्टा थाने में 9 लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।
फावड़ा , कुल्हाड़ी लेकर महिला -पुरुषों के साथ कब्जा करने आए लोगों ने रेंज के गहिला कंपार्टमेंट नंबर 3 मे चिकनी वीट के अंदर वन क्षेत्र को नष्ट करके जमीन जोत कोड़ किए और नुकसान पहुंचाने के बाद अड़ार लगाने हेतु झोपड़ी लगाना शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर वनक्षेत्राधिकारी इमरान खान वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक राजकुमार , शिवपाल, सत्येंद्र वर्मा सद्गुरु, देवेंद्र समेत अन्य स्टॉफ को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कब्जा कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर वहां से हटाया । वन क्षेत्राधिकारी ने गांव के दो पूर्व प्रधान के पुत्रों समेत 9 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*