बेटी ने फोन पर बोला था- पापा, मुझे सब पीट रहे हैं, बाप-बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में विवाहिता ने अपने पिता से फोन पर बताया था कि मुझे पीट रहे हैं। लेकिन जब पिता पहुंचे तो अस्पताल में बेटी की लाश पड़ी मिली। चकरघट्टा थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे ने मायके वालों की तहरीर पर बाप- बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव में दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बंधी में कूदकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। मृतका के पिता ने पति सहित उसके श्वसुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता के पिता का कहना है कि जब वह बेटी की सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी। ससुराल वाले वहां से फरार हो चुके थे। थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के कादल गांव निवासी बृज किशोर पुत्र रामा सिंह ने चकरघट्टा थाने में शनिवार को दी गयी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री उषा का विवाह इसी साल 6 जून को बैरगाढ़ निवासी भगवान दास पुत्र किशुन के साथ किया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति भगवान दास, श्वसुर किशुन ने उषा पर 2 लाख रुपए के लिए दहेज का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जबकि दहेज में 2 लाख नगदी के अलावा मोटरसाइकिल, आभूषण, अलमारी, फ्रिज, बेड और गृहस्थी का सारा सामान दिया था। अपनी लाडली बिटिया उषा के कहने पर उसने दोबारा उसकी ससुराल वालों को एक लाख रुपये नकदी तथा घर -मकान बनवाने के लिए गिट्टी और बालू भी भिजवाया है। उसके बाद भी ससुराल वाले नहीं माने और बेटी का उत्पीड़न करते रहे।
गुरुवार को सायं काल उसकी बेटी का फोन आया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मैंने फोन सुनने के बाद अनसुना कर दिया। शुक्रवार को सायं काल 7 बजे फोन आया कि उसने बंधी में छलांग लगा लिया है। सुनने के बाद जब मैं अस्पताल पहुंचा तो बेटी मृत अवस्था में पड़ी मिली। जबकि उसकी ससुराल के सभी लोग वहां से फरार थे।
सीओ श्रुति गुप्ता का कहना है कि मामले में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*