नौगढ़ में रेंजर इमरान खान ने पकड़ी गड्ढा खोद रही JCB, मुकदमे में फंसा जलनिगम का ठेकेदार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन क्षेत्र में बिना एनओसी के जल निगम विभाग के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोद रहे एक जेसीबी वाहन को डीएफओ रामनगर के निर्देश पर जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है कि अवैध खनन कार्य को रोकने हेतु छापेमारी आरक्षित वन क्षेत्र जरहर में की गई। डीएफओ दिनेश सिंह को मोबाइल पर बताया गया कि जल निगम के कांट्रेक्टर द्वारा पाइप डालने हेतु जेसीबी से मिट्टी खोदा जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान ने बताया कि वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया। इस दौरान चालक और ठेकेदार भागने में रहे। कांट्रेक्टर राणा प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी सिगरा वाराणसी के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला पंजीकृत किया गया है। जेसीबी का रिपोर्ट बनाकर प्रभागीय कार्यालय रामनगर भेजा गया है।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत मझगांई रेंज के भैसौड़ा बीट कंपार्टमेंट नंबर 4 जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से बगैर एनओसी लिए लगातार मिट्टी की अवैध खनन किया जा रहा था। छापेमारी टीम में वन विभाग के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक शिवपाल चौहान, वनरक्षक सतगुरु वर्मा सहित कई वन कर्मी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*