नौगढ़ में जंगल जोत रहे बाप, बेटे के खिलाफ मुकदमा, ट्रैक्टर हुआ जब्त
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन क्षेत्र में भगवता नाले के पास वन भूमि को जोताई करने पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर हल, चैन के साथ ट्रैक्टर को पकड़ा है। जबकि, वन भूमि कब्जा करने वाले भाग गए। वन क्षेत्राधिकारी ने बाप, बेटे के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके ट्रैक्टर को जब्त करने हेतु सीजर रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर कार्यालय भेजा है।
आपको बता दें कि काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अन्तर्गत मझगांई रेंज के अंतर्गत महदेवा कंपार्टमेंट नंबर 5 में सोमवार की रात भगवता नाले के पास सुनियोजित तरीके से अतिक्रमणकारीयो के द्वारा आरक्षित वन भूमि में हल चलाकर खेत बनाया जा रहा था। सूचना मिलने पर रात में वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने विरोध के बाद भी मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए ट्रैक्टर और हल को पकड़ लिया। वन विभाग के टीम की घेराबंदी को देख चालक ने बैटरी और तार को खोलकर पानी से भरे हुए गड्ढे में फंसा दिया। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से ट्रैक्टर, हल को खींचकर बाहर निकालने के बाद रेंज कार्यालय लाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने (चंदौली समाचार) को बताया कि जंगल से पकड़ी गई ट्रैक्टर नंबर (यूपी-67 X5147 ) को हल समेत जब्त कर लिया गया है। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ निवासी पप्पू यादव पुत्र विवेक तथा रामनरेश पुत्र पुनवासी यादव के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26/41/42/ अन्य धाराओं में निरुद्ध किया गया है।
ट्रैक्टर को पकड़ने गए वन विभाग की टीम में प्रसिद्ध प्रसाद, सद्गुरु वर्मा, शैलेश गुप्ता, आदित्य सिंह, राजकुमार, महेंद्र चौहान के अलावा अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*