जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में जिलानी का हुआ इंतकाल, BHU में इलाज के दौरान तोड़ा दम

देर शाम जब मरहूम जिलानी का शव भैंसौड़ा गांव पहुंचा तो घर और गांव में कोहराम मच गया। बीवी अफसाना और दोनों बेटियां फूट-फूटकर रोने लगीं।
 

बीवी अफसाना ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ लिखाया मुकदमा

मझगांई निवासी ट्रैक्टर मालिक कमला पटेल के ख़िलाफ तहरीर

ट्रैक्टर-ट्रॉली की पहचान सीसीटीवी कैमरे में हुयी थी कैद

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भैंसौडा़ निवासी जिलानी (38) का तड़के सुबह इंतकाल हो गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ से रेफर होने के बाद BHU वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उसने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, मरहूम की बीवी अफसाना ने नौगढ़ थाने में मझगांई निवासी ट्रैक्टर मालिक कमला पटेल के ख़िलाफ तहरीर दी और लाल रंग के ट्रैक्टर-ट्रॉली की पहचान सीसीटीवी कैमरे में होने की जानकारी पुलिस को दी है।

आटा पिसवाने गया था जिलानी, लौटते वक्त हुआ हादसा ....

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा निवासी जिलानी मोटरसाइकिल पर बेटियों के साथ गेहूं लेकर आटा पिसवाने देवरा गांव गया हुआ था। जैसे ही वे नौगढ़–राबर्ट्सगंज मार्ग पर देवरा माइनर के पास पहुंचा, तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर  सियंबर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी 8 साल की बेटी काजल और 35 साल की राजी भी घायल हो गईं।

राहगीरों की सूझबूझ, 108 एंबुलेंस से पहुंचाया 

बताया गया कि हादसा होते ही राहगीरों ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़  पहुंचाया। वहां डॉ. चंद्रा ने काजल और राजी का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी, लेकिन जिलानी की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर BHU वाराणसी रेफर कर दिया।

BHU ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा, पुलिस ने संभाली स्थिति 

BHU ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को सुबह इलाज के दौरान जिलानी ने दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही लंका पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। नौगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि अफसाना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक की बेटी काजल का मेडिकल भी महिला पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल में कराया।

देर शाम भैंसौड़ा गांव पहुंचा शव, दफन के वक्त मातम 

देर शाम जब मरहूम जिलानी का शव भैंसौड़ा गांव पहुंचा तो घर और गांव में कोहराम मच गया। बीवी अफसाना और दोनों बेटियां फूट-फूटकर रोने लगीं। रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस्लामी रस्म के मुताबिक़ नमाज-ए-जनाज़ा अदा करने के बाद कब्र में मिट्टी डाली गई और मरहूम को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। माहौल गम और अफसोस से भर गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*