नौगढ़ इलाके में रेंजर इमरान खान का बड़ा एक्शन, दो को भेजा जेल, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि को अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किए जाने की कोशिश लगातार जारी है। वन विभाग के सख्त पाबन्दियों और तमाम कार्रवाइयों के बाद भी अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रेंजर इमरान खान ने दो लोगों को जेल भेजने के साथ ही 7 लोगों के विरुद्ध केस किया है
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में 2017 के प्लांटेशन को कब्जा होने की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से जहां 2 लोगों को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया वहीं सायं काल 7 लोगों के विरुद्ध वन अपराध के विभिन्न मामलों में निरुद्ध करते कार्रवाई किया है। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मची है।
आपको बता दें कि नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत मझगांई रेंज में 4 वर्ष पूर्व वन विभाग ने भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 6 के चकरघट्टा वीट में प्लांटेशन का कार्य कराया था। पिछले एक सप्ताह से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने यहां लगाए गए पौधों को नष्ट कर दिया और बोना नाली और गड्ढों को पाट रहे थे।
वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को शुक्रवार को दोपहर में मुखबिर से सूचना मिलने पर वन दरोगा वीरेंद्र पांडे और वनरक्षक प्रसिद्ध नारायण, शशेन्द्र वर्मा वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग के दल बल को देखकर प्लांटेशन कब्जा करने वाले इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान जंगल के अंदर भाग रहे श्याम सुंदर पुत्र फेक्कन निवासी चकरघट्टा तथा प्रदीप कुमार पुत्र शोथनाथ निवासी बरवाटांड़ को फावड़ा, कुल्हाड़ी के साथ वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए।
वन क्षेत्र से पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वन विभाग ने 1927 की धारा 26 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वही भागने वाले चकरघट्टा थाना क्षेत्र के रहने वाले बुल्लू, राम लखन, जेसराम, नरायन, जवाहिर, धनराज और पलटू के विरुद्ध वन अपराध का केस काटा गया है।
क्या बता रहे हैं वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान
प्लांटेशन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया लिया गया है। पाटे गए गड्ढों की खुदाई कराकर दुबारा पौधारोपण कराया जाएगा। इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया है। 7 लोगों के विरुद्ध वन अपराध का मामला दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दरोगा और वन रक्षकों की टीम बनाई गई है
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*