12 लोगों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने में मुकदमा, रेंजर पीके सिंह की कार्रवाई
वन क्षेत्र में मड़ई लगा रहे लोगों को खदेड़ा
वन विभाग ने की कब्जा करने वालों पर कार्रवाई
मझगाईं रेंज के रेंजर
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में में लगातार वन भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। बृहस्पतिवार को मझगांई रेंज के रेंजर पीके सिंह ने गंगापुर प्लांटेशन क्षेत्र में मड़ई लगा रहे लोगों को खदेड़ दिया। यही नहीं बारह लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण एवं भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध का मुकदमा चकरघट्टा थाना में दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि मझगांई रेंज के अन्तर्गत गंगापुर वन क्षेत्र के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 8 में एक हफ्ते से करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके मड़ई लगा ली। कब्जा करने वाले पुराने प्लांटेशन को नष्ट करके जमीन जोत दिया।
वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह के नेतृत्व में वन दरोगा वीरेंद्र पांडेय, वन दरोगा राजकुमार, वनरक्षक सत्येंद्र वर्मा व अन्य स्टाफ को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। वन भूमि कब्जा कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर वहां से हटाया गया।
क्षेत्रीय वनधिकारी पीके सिंह ने चंदौली समाचार को बताया कि आरक्षित वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। चारों तरफ जेसीबी से सुरक्षा खाई खुदवाकर प्लांटेशन कराया जाएगा। बेदखली कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*