DM के आदेश पर दर्ज हो गया दो प्रधानों व सचिव के खिलाफ मुकदमा, ADO पंचायत ने दी तहरीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के दो प्रधानों और एक पंचायत सचिव के खिलाफ थाना चकरघट्टा और थाना नौगढ़ में मुकदमा दर्ज कराने हेतु एडीओ पंचायत पहुंचे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा कराए जा रहे जांच में नौगढ़ में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आ रहे हैं।
इसी कड़ी में विकासखंड के देवरी कला और सेमर साधोपुर में शौचालय निर्माण में घोटाले का मामला सामने आया है।
ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर में 21.66 लाख और देवरी कला में 16.88 लाख रुपए गबन किए जाने पर पंचायती राज विभाग की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने इस मामले में एफआईआर की संस्तुति किया है। निर्देश मिलने के 3 दिन बाद एडीओ पंचायत के द्वारा तत्कालीन पंचायत सचिव व दो प्रधानों के खिलाफ सोमवार को चकरघट्टा और थाना नौगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुकदमा दर्ज किए जाने की कारवाई की जानकारी मिलने के बाद शौचालय निर्माण में अनियमितता करने वाले ग्राम प्रधानों में हड़कंप मच गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत नौगढ़ प्रेमचंद ने तहरीर देकर बताया है कि देवरी कला के प्रधान रामदीन एवं सेमर साधोपुर की महिला प्रधान मुनिया देवी एवं तत्कालीन पंचायत सचिव संजीव सिंह के विरुद्ध शिकायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा था।
जब मामले में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने जांच कराया तो पता चला कि शौचालय की राशि लाभार्थियों को नहीं दी गई और ना ही शौचालय का निर्माण कराया गया। पंचायत सचिव के द्वारा शौचालय निर्माण कराने के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि एक वर्ष पहले ही निकाल ली गई। ऐसे में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि नौगढ़ ब्लाक के देवरी कला और सेमर साधोपुर ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण किया गया है, जांच के आधार पर ग्राम प्रधान और तत्कालीन पंचायत सचिव खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*