नौगढ़ के विशेषरपुर गांव में दरवाजे पर खड़ी ट्रक में लगी आग, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रक नंबर यूपी 67 टी 7428 घर के दरवाजे पर खड़ी थी, जब अचानक आग भड़क उठी।
Updated: Sep 26, 2024, 09:39 IST
ट्रक मालिक दिनेश पाल की ट्रक जली
112 पर पुलिस को दी सूचना
थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर
नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रक नंबर यूपी 67 टी 7428 घर के दरवाजे पर खड़ी थी, जब अचानक आग भड़क उठी। घटना के वक्त कोई आसपास नहीं था, जिससे आग तेजी से फैल गई। कुछ ही समय बाद जब आग की लपटें उठने लगीं, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।
ट्रक मालिक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच जारी
ट्रक मालिक दिनेश लाल पाल को घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जलता हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 112 पर कॉल किया। इसके बाद दिनेश लाल पाल ने नौगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और संभावित आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*