नौगढ़ में आग की लपटों ने ढाई बीघा गेहूं की फसल को किया राख, मुआवजा की गुहार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ में थाना क्षेत्र के बाघी गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गयी। इससे ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गयी। गांव के लोगों ने धुआं उठते देखा, जब तक वहां पहुंचते तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी।
बताते चले कि राम मूरत यादव के खेत में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गयी। जानकारी पाकर भाग कर राम मूरत यादव मौके पर पहुंचा तो खेत में आग विकराल हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी गयी। कोई मौके पर नहीं पहुंचा। गांव के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़ित किसान राम मूरत यादव ने सोमवार को उपजिलाधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा राशि दिए जाने का अनुरोध किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*