जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CHC नौगढ़ पर सितंबर का पहला मातृत्व दिवस, खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह

सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। कुल 442 पर्चियां काटी गईं, जो पिछले महीने के अंतिम सप्ताह के दिवस की तुलना में अधिक (427) रहीं।
 

गर्भवती महिलाओं की जांच में उमड़ी भीड़

कुल 442 पर्चियां काटी गईं

पिछले बार से ज्यादा संख्या

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष परामर्श

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौगढ़ पर सितंबर महीने के पहले मातृ-शिशु दिवस पर गर्भवती महिलाओं का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं। कुल 442 पर्चियां काटी गईं, जो पिछले महीने के अंतिम सप्ताह के दिवस की तुलना में अधिक (427) रहीं।

आपको बता दें कि विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, आरबीएस व रक्त जांच की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा सिंह ने बताया कि मातृत्व दिवस पर नियमित जांच महिलाओं और गर्भस्थ शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। वहीं, डॉ. सुनील ने सचेत करते हुए कहा कि मौसम बदलने के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में आए सभी लोगों को उबला हुआ या सुरक्षित पानी पीने, साफ-सफाई बनाए रखने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।

First Mother Day

सीएचसी नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने कहा कि “मातृत्व दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत संकल्प है। हमारी पूरी टीम का लक्ष्य है कि किसी भी गर्भवती महिला को जांच या उपचार से वंचित न होना पड़े। आने वाले दिनों में और अधिक व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर हम मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*