जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, गिरने लगे 100 से अधिक दुकानों के शटर

इस कार्रवाई की सूचना तेजी से इलाके में फैल गई। तिवारीपुर, मझगांवां, बरवाडीह, मधुपुर, नौगढ़ सहित सोनभद्र जिले के चतरा, रामगढ़ और वैनी तक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
 

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की दबंग एंट्री से बाजार में मची भगदड़

खाद्य सुरक्षा विभाग ने सजायफ किराना स्टोर पर मारा छापा

गाली-गलौज, शटर बंद करने की कोशिश

खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

बाजार में पसरा सन्नाटा

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील अंतर्गत तिवारीपुर बाजार में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने जयमोहनी पुलिया के पास स्थित सजायफ किराना स्टोर पर छापा मारा। टीम को दुकान में घुसते ही दुकानदार की ओर से गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, शटर तेजी से गिराकर अधिकारियों को भीतर बंद करने की भी कोशिश की गई। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख टीम ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

 पुलिस आई, शटर खुलवाया, फिर हुआ सैंपल कलेक्शन

आपको बता दें कि कुछ ही देर में मझगांवां पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी में दुकान का शटर खुलवाया गया। इसके बाद सहायक खाद्य आयुक्त वाराणसी की अगुवाई में टीम ने नमकीन, बेसन, हल्दी, पेठा, कुरकुरे सहित कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। अधिकारियों के अनुसार, सभी नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Food and Safety Department Raids

बाजार में 4 घंटे तक पसरा रहा सन्नाटा

इस कार्रवाई की सूचना तेजी से इलाके में फैल गई। तिवारीपुर, मझगांवां, बरवाडीह, मधुपुर, नौगढ़ सहित सोनभद्र जिले के चतरा, रामगढ़ और वैनी तक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते 100 से अधिक दुकानों के शटर गिर गए और करीब चार घंटे तक पूरा बाजार सन्नाटे में डूबा रहा।

पुलिस बोली – कोई तहरीर नहीं, FIR नहीं

कार्रवाई के बाद दुकानदार और अधिकारी दोनों मझगांवां पुलिस चौकी पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Food and Safety Department Raids

एक दुकान का छापा नहीं, पूरे बाजार को मिली चेतावनी 

खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यह छापेमारी केवल एक दुकान तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह पूरे बाजार को दी गई एक खुली चेतावनी है कि अब मानकों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से जहां व्यापारियों में खलबली है, वहीं उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि अब बाजार में मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगेगी। प्रशासन ने संकेत दिया है कि ऐसी सघन छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*