नौगढ़ जंगल में वन विभाग का एक्शन, मड़ई लगाकर कब्जा करने वाले फरार, बाइक जब्त
DFO के निर्देश पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
जंगल की जमीन पर मड़ई लगाकर कब्जे की कोशिश
रेंजर मकसूद हुसैन के नेतृत्व में छापा
टीम को देखते ही बाइक छोड़ भागे अतिक्रमणकारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग ने डीएफओ रामनगर बी शिवशंकर के निर्देश पर एक बार फिर अपने कड़े रुख का प्रदर्शन किया है। जयमोंहनी रेंज के चोरमोरवा बीट के कंपार्टमेंट नंबर 16 में कुछ लोग बाइक पर बैठकर जंगल की जमीन पर मड़ई लगाकर अवैध कब्जा करने पहुंचे थे। लेकिन रेंजर मकसूद हुसैन के नेतृत्व में टीम के अचानक पहुंचते ही वे बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। मौके से दो बाइक बरामद की गई और वन भूमि पर बनाई जा रही झोपड़ी हटवा दी गई। रेंजर ने कहा कि अतिक्रमणकारियों की पहचान के बाद भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल सूचना पर टीम ने की दबिश, रेंजर ने कब्जा मुक्त कराया
आपको बता दें कि नौगढ़ वन विभाग को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के अंदर मड़ई लगाकर वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर रेंजर मकसूद हुसैन की अगुवाई में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए और अपनी बाइक वहीं छोड़ने पर मजबूर हुए। रेंजर ने मौके पर जाकर खुद अवैध कब्जे को समाप्त कराया और जंगल की जमीन पूरी तरह सुरक्षित कराई। उन्होंने कहा, “वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी अतिक्रमणकार बचकर नहीं जाएगा।”

बाइक हुई जब्त, अतिक्रमणकारियों की पहचान जारी
वन विभाग की टीम ने जंगल कब्जा करने के लिए बनाई जा रही झोपड़ी (मड़ई) को हटवा दिया। मौके से बरामद दो बाइक को जयमोहनी रेंज कार्यालय ले जाया गया। रेंजर मकसूद हुसैन ने बताया कि अतिक्रमणकारियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि वन भूमि पर किसी भी अवैध गतिविधि की कोई छूट नहीं होगी और विभाग हर संभव कदम उठाकर वन संपदा की रक्षा करेगा

वन भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं, निगरानी तेज
रेंजर मकसूद हुसैन ने चंदौली समाचार को बताया कि स्टाफ लगातार गश्त कर रहा है और रात में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का अवैध कब्जा तुरंत समाप्त किया जाएगा। “जो भी अतिक्रमणकारी वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, उसे कोई नहीं बख्शेगा।”

रेंजर मकसूद हुसैन की अपील, जनता तुरंत दें सूचना
वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि या अतिक्रमण की सूचना तुरंत दें। उन्होंने कहा कि वन भूमि की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और विभाग हर संभव कदम उठाकर अवैध कब्जे रोकने के लिए सक्रिय है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






