जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेंजर की मिलीभगत लगी थी झोपड़ी, पैसै नहीं दिए तो गरीबों को भेजा जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के धवठवां बीट के चिकनी कंपाउंड नंबर 2016-17 ने लगभग गरीबों के द्वारा सैकड़ों झोपड़ी लगाकर रह रहे थे और आसपास की जमीन पर दो वक्त की रोटी के लिए खेती बारी भी कर रहे थे। अज जब वे बुवाई कर रहे थे तभी अचानक वाचर फारिस घाट पहुंच
 
रेंजर की मिलीभगत लगी थी झोपड़ी, पैसै नहीं दिए तो गरीबों को भेजा जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के धवठवां बीट के चिकनी कंपाउंड नंबर 2016-17 ने लगभग गरीबों के द्वारा सैकड़ों झोपड़ी लगाकर रह रहे थे और आसपास की जमीन पर दो वक्त की रोटी के लिए खेती बारी भी कर रहे थे। अज जब वे बुवाई कर रहे थे तभी अचानक वाचर फारिस घाट पहुंच कर सभी गरीब दलितों को पकड़कर जय मोहनी रेंज में लाये और कार्रवाई करके जेल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि उनको वहां से लाने के बाद मुकदमा दर्ज करके 6 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और वहां पर कोरोना टेस्ट कराते हुए जेल भेज दिया। इसके बाद उक्त लोगों के परिवार की महिलाएं रेंज ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोगों को बहला-फुसलाकर बार-बार वाचर फारिस घाट के द्वारा पैसे का डिमांड की जाती है, आज जब हम लोग पैसा नहीं दिए हैं तो हम लोगों के पति को पकड़ कर रेंज ऑफिस लाकर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के आधार पर ढवठवां कंपाउंड नंबर 2016-17 लगभग सैकड़ों गरीब दलित लोग वर्षों से खेती बारी करते आ रहे थे कि आज अचानक दो वक्त की रोटी के लिए जब खेतों में हल चला रहे थे तभी वाचर और फारिसघाट मौके पर पहुंचकर पैसों का डिमांड करने लगे जब पैसा नहीं दिया गया तो राम कृत पुत्र रंगाई, शंभू पुत्र शोभा, श्याम बिहारी पुत्र शोभा, कमलेश पुत्र झील्लू, समारू पुत्र चंद्रमा, जयप्रकाश पुत्र रामनाथ, राणा पुत्र सरजू इत्यादि लोगों को लाकर कोरोना टेस्ट कराते हुए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।

रेंजर की मिलीभगत लगी थी झोपड़ी, पैसै नहीं दिए तो गरीबों को भेजा जेल

प्रदर्शन करके नाराजगी जताने वाले लोगों में पूनम, भगवंती, लक्ष्मीना, दौलती, जनी, राजकुमारी, पौधारी,दशमती, श्यामदेई, सीताबी, प्रेमशिला, लक्ष्मीना, श्याम लावती, सुमन शहीद दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*