जानिए जानवरों को फंदा लगाने वाले कैसे फंसे वन विभाग के फंदे में
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कंटीले तार के फंदे का इस्तेमाल करके जंगली सूअर का शिकार करने वाले वन विभाग की टीम ने घर में छिपे दो शिकारियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास जंगली सूअर का शव, लगभग एक बोरा मांस बरामद हुआ है। पकड़े गए शिकारियों के विरुद्ध भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी रेंज के अमदहा़ं वीट के जंगल में सोमवार को दोपहर बाद शिकारियों के द्वारा जंगली सूअर का शिकार किये जाने की भनक मिलने पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करके दो शिकारियों को दबोच लिया। इनके घर से शिकार किया गया एक बोरे में सूअर का मांस बरामद किया गया है।
दोनों आरोपी नौगढ़ थाना क्षेत्र के राजेश चौहान, पप्पू चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान अमृतपुर गांव के बताए गये हैं। वन विभाग की टीम ने दोनों को पकड़कर रेंज कार्यालय जयमोहनी ले आये और मांस आदि को अपने कब्जे में ले लिया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने बताया कि कंटीले तार के जरिए शिकारी शिकार करते रहे हैं।
डीएफओ दिनेश सिंह ने कहा कि पकड़े गए शिकारी मांस के व्यापारी भी हो सकते हैं। इनके संगठित गिरोह की भी संभावना को देखते हुए इनके सहयोगियों की भी सुरागरशी की जा रही है।
इस दौरान दबिश देने वाली टीम में वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वन दरोगा गुरदेव सिंह, वन रक्षक मनीष गुप्ता, आदित्य सिंह, संदीपक के अलावा वन कर्मी आदि शामिल रहे। पकड़े गए शिकारियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 व 51 के तहत वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*