वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी करेंगे, कल से अनिश्चितकालीन धरना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मी अपने साथियों के निष्कासन के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं। दुर्गा मंदिर के पोखरे पर आयोजित रविवार की बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का उत्पीड़न और निष्कासित किए जाने के विरोध में आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है।
कहा कि वन विभाग के रेंजर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वाचरों को ही अतिक्रमणकारी बनाकर मुकदमा दर्ज कराने के निष्कासित कर रहे हैं। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि 30 नवंबर सोमवार से जयमोहनी रेंज कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार के अलावा काशी वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत सभी रेंजों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भाग ले रहे हैं। आह्वान किया गया कि जरूरत पड़ने पर धरना स्थल पर ही डेरा डाल दिया जाएगा।
इस दौरान कमलेश यादव, जय श्री, द्वारिका मोदनवाल, कांता सिंह, मुन्नीलाल, मजीद, चंद्रभूषण, राम रतन चौहान, रामाधार समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*