जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में रेंज कार्यालय पर वन कर्मचारियों शुरू किया धरना, जमकर हुयी नारेबाजी

नेताओं ने आरोप लगाया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के कार्यों का विवरण मुहैया कराकर उनके विनियमितीकरण करने या समान कार्य-समान वेतन दिए जाने के निर्देश पर भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
 

नौगढ़ में वरिष्ठता सूची नहीं बनाने बवाल

रेंजर और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आमने-सामने

वन कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग के अधिकारियोंकी तानाशाही और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची नहीं बनाए जाने से नाराज काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सोमवार को जयमोंहनी रेंज परिसर में मझगांई  रेंज कार्यालय के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र वरिष्ठता सूची नहीं बनाए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी।

बताया जा रहा है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के धरने पर बैठने सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मझगांई प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे और एक हफ्ते में सभी मांगों को पूरा कराने का  आश्वासन देते हुए कर्मचारी नेताओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

धरना स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद खरवार और कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्दी, बिल्ला  नहीं दिया जा रहा है। आयोग ने  कैश बुक आइटम संख्या सूचीबद्ध करने के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक विभागाध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिया है। बावजूद इसके कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के कार्यों का विवरण मुहैया कराकर उनके विनियमितीकरण करने या समान कार्य-समान वेतन दिए जाने के निर्देश पर भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा कि  दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रेंज अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं। अधिकारियों ने अगर मांगों को पूरा नहीं किया तो धरना अनवरत जारी रहेगा।

धरने का संचालन संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने किया। ‌इस मौके पर जिला सलाहकार मुरारी मौर्य, जिला मंत्रीअफरोज खान, शिवकुमार विश्वकर्मा, बृजमोहन, जयप्रकाश, बबुआ चौहान राम रतन चौहान, राजकुमार, द्वारिका मोदनवाल, कांता यादव, संता यादव, महेंद्र, विनोद समेत विभिन्न रेंजों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*