प्लांटेशन नष्ट करने पर नौगढ़ में 9 लोग फंसे, रेंजर इमरान खान की कार्यवाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि में लगाए गए प्लांटेशन को कब्जे में लिए जाने कोशिश को वन विभाग ने एक बार फिर विफल कर दिया है। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नए प्लांटेशन को नष्ट करके गड्ढा पाट रहे लोगों को खदेड़ दिया।
यही नहीं वन विभाग ने बरबसपुर गांव के नामजद 9 लोगों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध का मुकदमा दर्ज किया गया है। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगांई में सामाजिक वानिकी योजना से पिछले साल 2020/21 मे रेंज के अंतर्गत भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 8 गंगापुर के खोचहवा रोपावनी में 15 हेक्टेयर प्लांटेशन लगाया गया था। एक हफ्ते से करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने प्लांटेशन के पौधों को नष्ट करके बोनानाली और गड्ढों को पाट दिया। जानकारी मिलने पर शुक्रवार को दोपहर में रेंज केवन क्षेत्राधिकारी इमरान खान वन दरोगा विजयी, वनरक्षक देवेंद्र व अन्य स्टॉप को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के सदल बल को देखकर प्लांटेशन कब्जा करने वाले लोग भाग खड़े हुए। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि प्लांटेशन के अंदर पाटे गए गड्ढों और वह बोना नाली की खुदाई कराकर पौधरोपण कराया जाएगा।
ये हैं नामजद आरोपी।
1-रामप्रसाद पुत्र अबूतालिब
2-बरसात अली पुत्र इब्राहिम 3-अजमेर पुत्र अजीमुद्दीन
4- अयुब पुत्र शाह मोहम्मद 5-कमाल खान पुत्र बेहाज खान 6-अमीर अहमद पुत्र मुतलीम 7-इस्लाम पुत्र बदरुद्दीन 8-सिराजुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन 9-बनारसी गुप्ता पुत्र छोटक
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*