DFO के नहीं आने से नहीं बनी बात, बैरंग लौटाए गए दो एसडीओ, धरना अभी भी जारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के द्वारा जयमोहनी रेंज कार्यालय के सामने 8 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ महावीर कौजलगी के निर्देश पर धरना स्थल पर दोपहर में पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी नौगढ़ दिनेश सिंह और उप प्रभागीय वनाधिकारी चकिया धर्मेंद्र सिंह की ओर से वार्ता के दौरान समाधान का आश्वासन दिया गया लेकिन दैनिक वेतन भोगी संघ के नेताओं ने सीनियारिटी लिस्ट के अनुरूप वेतन नियमितीकरण को लेकर मौके पर डीएफओ को बुलाने की जिद पर अड़े रहे और उन्हें बैरंग वापस भेज दिया । 3 घंटे तक चली वार्ता में द्वय वनाधिकारियों ने सात मांगों को पूरा करने को तैयार हुए लेकिन विनियमितीकरण कराने की जिद पर अंत तक अड़े रहे।
इस अवसर पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का अधिकारियों के द्वारा बुरी तरह शोषण किया जा रहा है अब इसे किसी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। वन विभाग के रेंजर अन्याय करने पर तुले हुए हैं इसको लेकर अब हम लोगों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वन विभाग के रेंजर जंगल की जमीन खुद कब्जा करा रहे हैं और सूचना देने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को अतिक्रमणकारी बनाकर विभाग से बाहर किया जा रहा है।
धरनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा आश्वासन तो हमें हमेशा दिए जाते रहे हैं, हमें इस बार तत्काल निस्तारण चाहिए, अधिकारियों ने भरसक मान मनौव्वल का पूरा प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि अपने मांगों का निस्तारण कराने के लिए डीएफओ के आने के बाद ही वहां से उठेंगे।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव, जिला संयुक्त मंत्री अफरोज, रामप्रसाद, जयश्री , रफीक, रामखेलावन, वसीर, कमला यादव, सर्वेश ,बाबूलाल, विजय, द्वारिका मोदनवाल, रामकृत, महेंद्र समेत विभिन्न रेंजों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*