जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन मंत्री की बात नहीं मानते चंदौली के डीएफओ : त्रिवेणी खरवार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को लेकर जयमोहनी रेंज कार्यालय के सामने चल रहा अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। नारेबाजी के बीच अनिश्चितकालीन धरने पर कर्मचारी महासंघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी जनता
 
वन मंत्री की बात नहीं मानते चंदौली के डीएफओ : त्रिवेणी खरवार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को लेकर जयमोहनी रेंज कार्यालय के सामने चल रहा अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। नारेबाजी के बीच अनिश्चितकालीन धरने पर कर्मचारी महासंघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी जनता के पैसे का दुरुपयोग करके अपनी जेबें भर रहे हैं और नक्सल क्षेत्र में तानाशाही रवैया अपनाकर जंगलराज कायम कर चुके हैं, आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आपको कहने वाली भाजपा सरकार वन विभाग में भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है।

कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि पिछले दिनों नौगढ़ में राजदरी जलप्रपात पर आए वन मंत्री दारा सिंह चौहान को समस्याओं से अवगत कराया गया तो उन्होंने डीएफओ रामनगर महावीर कौजलगी को समाधान करने को कहा था लेकिन कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए आज तक तैयार नहीं हुआ। प्रभागीय अधिकारी संवेदना नाम की चीज यह खत्म कर चुके हैं। आरोप लगाया कि विभाग के रेंजर धरने को समाप्त कराने हेतु दबाव बना रहे हैं और वाचरों को विभाग से हटाने की धमकी भी दे रहे हैं।

इस मौके पर कमलेश यादव, चंद्रभूषण, जय श्री, राम रतन चौहान, द्वारिका मोदनवाल, कांता सिंह, रामाधार, सुनील कुमार, सुरेश यादव समेत विभिन्न रेंजो के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*